Coronavirus India lockdown: In the Green Zones, outside the containment zones, certain activities are prohibited in addition to those prohibited throughout the country. “These are: plying of cycle rickshaw and auto rickshaws; running of taxis and cab aggregators; intra-districts and inter-districts plying of buses and barber shops, spas and saloons
लॉकडाउन-3.0 में ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई है. दफ्तर और फैक्ट्रियों को शर्तों के साथ शुरू करने की इजाजत दी गई है. उदाहरण के लिए इन दफ्तरों और फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा. इसके अलावा कार्यस्थल को समय- समय पर सैनेटाइज करना होगा.
#Coronavirus #COVID-19 #Lockdown-3.0 #MHA